Blog
बिल्हा शाखा अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पर किया गया पौधरोपण…..नोडल अधिकारी ने कहा पेड़ हर किसी को लगाना चाहिए….
बिलासपुर / बिल्हा शाखा अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” में आज सेवा सहकारी समिति बिलकुली पंजीयन क्रमांक 2045 में आशीष दुबे,नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर के द्वारा पेड़ लगाया गया। श्री दुबे ने जिला बिलासपुर अंतर्गत सीसीबी की सभी शाखाओं और समितियों पेड़ लगाने के लिए आग्रह किया है।
श्री दुबे ने कहा की पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। इस अवसर पर बिल्हा बैंक के शाखा प्रबंधक लक्ष्मण कौशिक, पर्यवेक्षक हितेश सलूजा, प्रबंधक ललित बघेल, अभिषेक तिवारी, जगन्नाथ कौशिक, गणेश निर्मलकर और ग्रामीण उपस्थित थे।