बीमारी की वजह से छात्रा ने की खुदकुशी
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। आईटीआई छात्रा ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। घटना से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट लिखी है। सूचना पर सरकंडा पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट को जब्त किया है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि बंधवापारा निवासी पायल कौशिक पिता स्व. दिलहरण कौशिक (19) आईटीआई की छात्रा थी। शनिवार की सुबह छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। परिजन ने दरवाजा खोलकर देखा तो छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकते मिला। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची। कमरे की तलाशी ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि बीमारी से परेशान होने के कारण आत्महत्या कर रही हूं। किसी को परेशान न करें। पूछताछ में परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतका पायल कौशिक बीते 5-6 माह से पेट दर्द से परेशान रहती थी। अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।