Blog

बुर्खा पहनकर घर में छिपा था फरार कांग्रेस नेता अकबर खान…..आत्महत्या मामले में पुलिस ने दबोचा…..

खासखबर बिलासपुर – कांग्रेस नेता और कुख्यात भू माफिया अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है..आपको बता दे चांटीडीह निवासी रज्जब अली आत्महत्या मामले में अकबर खान की गिरफ्तारी हुई है..लंबे समय से अकबर खान फरार चल रहा था..आज सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि,अकबर खान घर आया हुआ है पुलिस ने घेराबंदी कर घर से पकड़ कर सरकंडा थाने ले आई, गिरफ्तारी की खबर लगते ही अकबर के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे है.. इतना ही नहीं रज्जब अली आत्महत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष तैय्यब हुसैन की तलाश में पुलिस सरगर्मी से कर रही है..

अकबर खान के ऊपर इससे पहले भी साथ में काम करने वाले सिद्धार्थ नागवंशी आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लग चुका है बहरहाल पुलिस उसे मामले में लगातार जांच कर रही है..दरसल व्यवसाई रज्जब अली की चांटीडीह में जमीन थी जिस पर कब्जा करने और प्रताड़ित करने का आरोप अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर लगाया था, उन्होंने ने आत्महत्या करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की थी इस पूरे मामले में कई दिनों तक जांच का बहाना बना कर FIR दर्ज नही की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, पर किसी तरह की कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं की जिसका फायदा उठाते हुए..

अकबर खान लंबे वक्त तक फरार चल रहा था आज भी अकबर घर पर बुरखा पहन कर आया था ताकि कोई उसे पहचान न सके लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया..

यहाँ आपको बताना चाहते है की अकबर खान कई जमीनों में क़ब्ज़ा करने का काम करता था…अवैंध तरीके से बेजा कब्ज़ा करना गुंडा गर्दी करना और लोगो को डराना धमकाना पेशा था…जिसकी वजह से कई थाने में अपराध दर्ज है…कई लोग तो डर की वजह से थाना जाने से घबराते थे..इसलिए कई मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ….फ़िलहाल पकडे गए आरोपी अकबर खान को कोर्ट में पेश किया जायेगा…मीडिया से बात करते हुए CSP ,DSP,और टीआई ने बताया की कोर्ट में पेश किया जायेगा…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *