बोल बम के नारो के साथ निकले श्रद्धालु…..कांवर लेकर बोले हर-हर महादेव
भरत ठाकुर
बिलासपुर÷ बोल बम, बोल बम का नारा है ,बाबा एक सहारा है l श्रावण मास के पवित्र महीने में बिलासपुर के श्री शिव भक्त संदीप भोसाले के नेतृत्व में लगभग 20 वर्षों से निरंतर बोल बम भक्तों को बाबा नगरी देवधर धाम लगातार भक्तों की संख्या दिन दूगूनी, राज् चौगुनी होते जा रहा है ।इसी दरमियान आज साउथ एक्सप्रेस ट्रेन से 490 यात्री लगभग बोल बम (जरसीडिह) देवधर शिव भक्तों का जत्था दो बोगी में आज ट्रेन से रवाना हुए हैं ।
बोल बम जत्था के प्रमुख संदीप भोसले, नवीन तिवारी, विकास पटेल, चतुर्वेदी भाई, सतीश पांडे,अमितेष ठाकुर ,अभिषेक ठाकुर ,भूरु पांडे ,निर्मल साहू अनीश पांडे, निकेश द्विवेदी, बिलासपुर के अलग-अलग कॉलोनी एवं आसपास कस्बो से सभी बोल बम भक्तों का श्री शिव भक्त सुल्तानगंज से जल उठाकर 120 किलोमीटर लगभग कांवरिया लेकर बोल बम ,बोल बम, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है lबाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है का नारा लगाते हुए बाबा की नगरी देवघर में एक लोटा जल वहां चढ़ाने के बाद 65 किलोमीटर की दूरी पर बासूकी नाथ में दूसरा जल अर्पित कर अपने एवं परिवार की सुख समृद्धि एवं बाबा भोलेनाथ का कृपा, आशीर्वाद बनाए रखने के लिए सभी आस्था के साथ जल अर्पित करते हैं।।
यह बताना बहुत लाजिमी होगा कि संदीप भोसले बिलासपुर के नेतृत्व में 20 वर्षों से निरंतर बोल बम शिव भक्तो का जत्था लेकर जाते हैं । इनके द्वारा बहुत से भक्त लोगों का टिकट भी कटाकर एवं रास्ते का खाने- एवं पानी का व्यवस्था भी भोसले के द्वारा लगातार किया जाता है । यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जाता है …..