Blog

ब्राह्मण समाज से बने पार्षदों का किया गया सम्मान….

बिलासपुर। समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा नगरनिगम बिलासपुर में नवनिर्वाचित विप्र पार्षदों का समारोह पूर्वक सम्मान किया ।


मंच के प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मंच द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन लोखंडी में नवनिर्वाचित विप्र पार्षदों श्रीमती सीमा राजेश शुक्ला , श्रीमती रेखा ओमप्रकाश पान्डेय, श्रीमती ममता मिश्रा,अंचल दुबे एवं अमित तिवारी , लोखंडी के सरपंच बलराम पटेल,पंच बसंत गढेवाल डा प्रतीम पटेल विधायक प्रतिनिधि , परमेश्वर पटेल सभापति जनपद तखतपुर को मंच के पदाधिकारियों ने शाल,माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


सभी पार्षदों ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ का उत्साह वर्धन, एवं आशीर्वाद हेतु हृदय से आभार माना
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा गिरीश पान्डेय ने मंच द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन की पूर्णता पर मंच को बधाई दी
प्रदेशाध्यक्ष बी के पान्डेय ने प्रतिवेदन पढ़ा, सचिव राजेश पाण्डेय ने सचिव प्रतिवेदन पढ़ा
दतान बलौदाबाजार निवासी एस पी मिश्र एवं श्रीमती माण्वी मिश्रा ने एक लाख आशीर्वाद भवन के विस्तार हेतु दान दिया


संचालन आदित्य त्रिपाठी एवं शास्वत तिवारी ने किया
आभार प्रदर्शन संजय तिवारी ने किया
इस अवसर पर बसंत बाजपेई, अनूप पान्डेय, महेश तिवारी, दिनेश बाजपेयी, कमलेश मिश्र,संजय मिश्र, सुनील दत्त मिश्र,उमेश बाजपेयी, जितेंद्र पान्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, रामशंकर शुक्ल , आलोक त्रिवेदी, योगेश मिश्र,जगदीश त्रिवेदी ,अंकुर पान्डेय, विजय तिवारी,आशु शर्मा,
प्रभा बाजपेयी,शैल अवस्थी, श्रद्धा तिवारी, अपेक्षा पान्डेय, सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:35