भाई साहिब मेहरबान सिंग जी की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई..
खासखबर बिलासपुर /जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में भाई साहेब मेहरबान सिंह जी की मासिक वर्षी अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर महान कीर्तन दरबार सजाया गया था एवं कल्याण से पधारे भाई मनोहर लाल जी के द्वारा रात्रि 8:00 से 10:00 तक कथा सत्संग की अमृत वर्षा बरसाई गई .कथा में उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के महातम सुनाएं साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया इसके पूर्व दोपहर 12:00 बजे पंच प्यारों की सेवा करते हुए गुरु का प्रसाद वितरण किया गया तथा रात्रि में अटूट लंगर का आयोजन किया गया जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणों ने ग्रहण किया एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.कार्यक्रम में धन गुरु नानक दरबार कल्याण के गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रमुख भाई साहेब जसकीरत सिंह जी ने विश्व कल्याण के लिए अरदास की कल्याण दरबार के भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे.इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहिब के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नरवानी सोनू लालचंदानी, डॉ.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजू धामेचा, अमरलाल संताली जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी,,मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी ,विकास बजाज ,अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक मखीजा, राखी लदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी, सुमित वाधवानी, रोशन एवं मंथन के अलावा अनेक श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा