Blog

भाजपा के कद्दावर नेता के करीबी ने की आत्महत्या…..कोयला व्यापारी की आत्महत्या से फैली सनसनी…आखिर कौन है कोयला चोर जिसकी वजह से बड़े व्यापारी ने लगाया मौत को गले…

कोयला व्यापारी ने जहर खाकर दे दी जान

कोयला व्यापारी ने एक कोयला व्यापारी के नाम पर की थी शिकायत

मृतक ने सुसाइट नोट में लिखा कुछ लोगो का नाम

मानसिक रूप से परेशान होकर उठाया यह कदम

खासखबर बिलासपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कद्दावर नेता और बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक के करीबी रहे नरेंद्र कौशिक ने आज जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

दरअसल तिफरा में रहने वाले नरेंद्र कौशिक पेशे से कोयला कारोबारी थे। जिनका काम कोयला बेचना और खरीदना था। वे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के बेहद करीबी भी जाने जाते थे। सूत्र बता रहे है कि नरेंद्र कौशिक भाजपा नेता धरम लाल कौशिक के रिश्तेदारी भी रहे।

सूत्र बता रहे है कि नरेंद्र कौशिक का कोयला से संबंधित एक कोयला व्यापारी के अलावा 4 और लोगो से लेनदेन का मामला था जिसकी शिकायत नरेंद्र ने सरगांव थाना और मुंगेली एसपी के अलावा आईजी के पास की थी। यही नहीं नरेंद्र ने लिखित शिकायत सीएम,गृह मंत्री और डीजीपी के पास भी की थी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कौशिक कोयला से जुड़े कारोबार को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। बताया जा रहा है कि कुछ कोयला व्यापारी लोडर और कोयला को धोखे से बेच कर पैसा को खा गए है जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए रही। और इस तरह से हुई धोखाधडी के कारण उसका किश्त नहीं पट पा रहा था जिसके कारण वह परेशान रहने लगा था।यही कारण था कि नरेंद्र कौशिक काफी दिनों से परेशान था। लगातार हो रहे मानसिक प्रताड़ना और सुनवाई नहीं होने से नाराज नरेंद्र ने आज सरगांव में अपनी गाड़ी में बैठे हुए जहर खा लिया था।
हालाकि किसी तरह से उनको उनके दोस्तों ने अपोलो लेकर आए और गंभीर हालत में भर्ती किया गया। लेकिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार मौत ने जंग जीत ली।

सूत्र बता रहे है कि आत्महत्या करने के पहले नरेंद्र कौशिक ने सुसाइट नोट पर कुछ लोगो का नाम लिखा था।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिली है। आगे की खबर पूरी तरह से जानकारी मिलने के बाद लिखी जाएगी।

सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि वह कर्ज से परेशान है और उसको किश्त के लिए फोन आ रहा है लेकिन उसके कोयला व्यापारी दोस्त उसको धोखा दे दिए और उसका लोडर हाइवा और कोयला को मौका पाकर बेच दिए। इस हादसे से उन्हें गहरा सदमा लगा और दिन रात परेशान रहने लगे। यहां तक न्याय पाने के लिए मंत्री,नेताओं के अलावा अफसरों तक के दरवाजे खटखटाए लेकिन न्याय नहीं मिला तो मौत की राह चुन ली।

बता दे मृतक नरेंद्र कौशिक कोयला व्यापारी होने के साथ ही भाजपा नेता भी था और बिल्हा विधायक के करीबी भी था।

रसूखदार होने केe बाद भी सरगांव पुलिस उसकी सुनवाई नहीं की,यहां तक उसकी फरियाद को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके कारण यह कदम उठाया गया।

आखिर कौन है वह कोयला व्यापारी

हमारे पास मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने तीन लोगों का नाम लिखा है और उसमे जिक्र किया है कि उनके कारण ही वह आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय है और देखने वाली बात होगी कि जिनकी वजह से एक कोयला व्यापारी ने अपनी जान दी है क्या उसकी आत्महत्या करने के बाद उसे न्याय मिल सकेगा या फिर यह मामला दूसरे कोयला व्यापारी के पैसों के सामने दब जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:45