भाजपा के जन घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस MLA ने साधा निशाना…15 साल प्रदेश में BJP की सरकार थी तब अरपा पार को पूर्व मंत्री ने अलग नगर निगम क्यों नहीं बनाया -शैलेश
*गरीबों के मकान का पैसे भाजपा ने रोका,अरपा में बैराज बनाने का काम कांग्रेस ने किया, जनता को बरगलाने वाला भाजपा का घोषणा पत्र*
बिलासपुर । भाजपा के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के जन घोषणा पत्र को लेकर विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि 15 साल तक भाजपा शासन काल में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को अरपा पार को नया नगर निगम बनाने की याद नहीं आई अब जब चुनाव करीब है और एक हफ्ते बाद मतदान होना है तो भाजपा उम्मीदवार बिलासपुर विधानसभा मे एजुकेशन हब बनाने, महानगर तक हवाई सेवा शुरू करने तथा गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की बात कर रहे हैं केंद्र में भाजपा की सरकार है । पिछले 5 साल से महानगर तक हवाई सेवा के लिए बिलासपुर के लोग संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने देश के महानगर से बिलासपुर की हवाई सेवा को नहीं जोड़ा । कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे ने पूर्व मंत्री के जन घोषणा पत्र को लेकर कहा है कि गरीबो के मकान आवंटन का काम केंद्र की भाजपा की सरकार ने रोका है । केंद्र ने पैसा नहीं दिया इसलिए गरीबों का मकान नहीं बन पाया । हमारे मुख्यमंत्री ने तो गरीबो के खाते में मकान बनाने के लिए पैसा भी दे दिया है। 15 साल तक भाजपा बिलासपुर को ब्रिगेड सिटी नहीं बनाया।
MLA पांडे ने कहा है कि अरपा नदी को संवारने का काम कांग्रेस ने शुरू कर दिया है तब आज भाजपा को अरपा नदी में डेम की याद आ रही है । उन्होंने कहा कि अरपा पार को नया नगर निगम बनाने की तैयारी तो हमने की है। सबसे पहले कांग्रेस विधायक होने के नाते सरकंडा क्षेत्र की जनता की मांग के रूप हमने नया नगर निगम बनाने की बात कही थी । 15 साल भाजपा ने शहर की यातायात व्यवस्था को नहीं सुधारा । वार्डों में चिकित्सालय नहीं खोले और ना ही भाजपा शासन काल में छात्रावास खुला । अब चुनाव के लिए पूर्व मंत्री वोट बटोरने के लिए जन घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। शहर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी।
शैलेश पांडे ने जन घोषणा पत्र को भाजपा का शिगुफा बताते हुए कहा है कि एक बार फिर भाजपा ने शहर की जनता को धोखा देने के लिए यह घोषणा पत्र जारी किया है । पूर्व मंत्री को शहर की जनता ने पहले ही नकार दिया है। अब प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और बिलासपुर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और कांग्रेस को ही शहर की जनता का आशीर्वाद मिलेगा । शहर की जनता के मांग के अनुरूप हम शहर का संमुचित विकास करेंगे।