भाजपा नेता ने खोया अपना आपा…कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया और उल्टा कैमरामेन से कर दी बदतमीजी…..
खासखबर बिलासपुर. रेलवे क्षेत्र के भाजपा नेता अशोक विधानी की बौखलाहट चरम सीमा पर है। दरसल अशोक विधानी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चिंचित है,….उन्हें यह भी नहीं मालूम कि वो क्या कर रहे हैं। अशोक विधानी द्वारा काम कराने के बाद पेंटर का भुगतान रोक दिया गया। पैसे की मांग करने पहुंचे पेंटर को विधानी द्वारा धमकाया जा रहा था इसी दौरान मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वे भड़क गये। वरिष्ठ मीडिया कर्मी को सीधे तौर नौकरी से बाहर निकलवाने की धमकी देने लगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा की गई हरकत से मीडिया कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की है।….हेमू नगर के प्रतिष्ठित भाजपा नेता पार्षद अशोक विधानी द्वारा काम करा लेने के बाद एक पेंटर का भुगतान रोक दिया गया…. बार-बार पैसे की मांग करने के बाद भी पेंटर का भुगतान नहीं किया गया….लंबित भुगतान को प्राप्त करने व अपना पक्ष रखने के लिए पेंटर ने मीडिया कर्मियों को मौके पर बुला लिया…
मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को देखते ही भाजपा नेता अशोक विधानी भड़क गये….वे पेंटर से लेनदेन को लेकर हुज्जतबाजी करने लगे…इसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार राकेश खरे ने मोबाइल से वीडिया बनाना प्रारंभ किया तो भाजपा नेता अशोक विधानी ने आव देखा न ताव से सीधे कैमरा को बंद कराते हुए वरिष्ठ पत्रकार को नौकरी निकलवाने की धमकी देने लगे…वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई हुज्जतबाजी की घटना पर पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की है….