Blog

मुंगेली:अवैध शराब बेचने एवं परिवहन करने वाले के खिलाफ 14 प्रकरण केस दर्ज

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता किया गया है लागू

                    -

बिलासपुर। मुंगेली। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है, आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात् मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के निर्देश में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर विभिन्न कार्यवाही किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, डीएसपी नवनीत पाटिल, सालिकराम घृतलहरे, माधुरी धीरही, मयंक तिवारी, संजय साहू के कुशल मार्गदर्शन में जिले में किये गये निम्न कार्यवाहियाँ जिसमें अवैध कच्ची महुआ देशी शराब की जरहागांव 1 प्रकरण 5 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये एवं थाना लालपुर 01 प्रकरण 30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये जुमला कुल 02 प्रकरण में 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6600 रूपये एवं देशी प्लेन शराब थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 04 प्रकरण में 250 मि.ली. कीमती 160 रूपये, सरगांव 03 प्रकरण में 27.280 लीटर कीमती 16420 रूपये, लोरमी 02 प्रकरण 2.84 लीटर कीमती 1200 रूपये, पथरिया 01 प्रकरण में 3.240 लीटर कीमती 1620 रूपये, थाना चिल्फी 01 प्रकरण 1.620 लीटर कीमती 810 रूपये तथा 200 रूपये नगद एवं चौकी डिडौंरी 01 प्रकरण 2.700 लीटर कीमती 1350 रूपये जुमला कुल 14 प्रकरण में शराब मात्रा 71.174 बल्क लीटर कीमती 21560 रूपये आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था जिस पर थाना जरहागांव में अवैध ब्राउन शुगर एवं गांजा परिवहन, थाना लोरमी में गांजा एवं आबकारी परिवहन, सिटी कोतवाली मुंगेली में अवैध गांजा उगाने तथा थाना लालपुर में अवैध गांजा परिवहन करने वाले पर कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:36