भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का संगठन विस्तार हेतु प्रथम बैठक पेंड्रा के होटल पटियाला हाउस में संपन्न हुआ
खासखबर जीपीएम ।जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पत्रकारों का महासंगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल का जिला जीपीएम के होटल पटियाला हाउस मे किया प्रथम बार जिला स्तरीय संगठन विस्तार कार्यक्रम एवम परिचय सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू और प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत , सहित लौंग दास महंत एवम सुनील दास महंत, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के होटल पटियाला हाउस में यह कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ,
जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों से विशेष मुलाकात हेतु यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू की गरिमामय उपस्थित में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सभी पत्रकार एवम समाजसेवी साथियों ने अपने- अपने परिचय आदान- प्रदान कर प्रारंभ किया। साथ ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन मीडिया कर्मी एवं समाज सेवी राष्ट्रीय संगठन के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया गया,
मीडिया कर्मी के अपने अधिकार एवं उनके समाज मे उपयोगिता एवं उनके कार्यछेत्र के संबंध मे जानकारी दी गई,पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधि एवं व्याप्त समस्याओं का संकलन कर उसे अपने खबरों के माध्यम से सामने लाता है। किंतु कभी- कभी असामाजिक गतिविधि को उजागर करने पर उसे झूठे तरीके से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हर- संभव साथ देना चाहिए।
वहीं प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत ने कहा कि वर्तमान हालात में पत्रकारों का एक दूसरे के प्रति विपरीत सोच व कार्य करने के तौर- तरीको से ही गैर सामाजिक कार्य करने वाले वर्गों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे में वे अपने विरुद्ध खबरों के प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते है। और इस प्रकार एक पत्रकार को उस खबर की कीमत चुकानी पड़ती है। अतः एक लकड़ी बनकर रहना पसंद न करें बल्कि लकड़ी का गट्ठा बने, क्योंकि एक को हर कोई कमजोर समझता है लेकिन इकट्ठा रहने पर एकता की ताकत दिखती है। इसलिए पत्रकारों को हमेशा एक होकर रहना चाहिए और संगठित होकर कैसे रहा जाये ताकि भविष्य मे किसी मीडिया कर्मी पे कोई आपत्ति- विपत्ति परिस्थिति निर्मित हो, तो उसका निराकरण कैसे किया जाये इस सभी पहलुओं में विशेष चर्चा हुई ,इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापाक एवम मंच संचालक जिला अध्यक्ष किरण तिवारी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही ,सहित लगभग सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही
जिसमे भुवनेश्वर सिंह,चंद्र प्रकाश नायक ,प्रदीप कुमार महंत , संदीप महंत, सत्येंद्र महंत, प्रतिभा पैकरा,सुषमा पैकरा, मीनाक्षी पैकरा, परमेश्वरी श्याम, ममता पैकरा,श्याम अजय कुमारी, अर्चना मार्को, प्रीति सिंह मार्को, रेनुका सिंह , लक्षन भानू,अरविंद सिंह ,राजेश मरकाम, मयंक सिंह, तपेश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, धन सिंह, रवि सिंह, सहारत सिंह, नरेश सिंह ,रवि कुमार पैकरा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।