भारतीय संस्कृति की ध्वजा वाहक साड़ी में नारी……सानिध्य फाउंडेशन एवम रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स के संयुक्त तत्वाधान में साड़ी वॉकेथॉन का हुआ आयोजन
खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर शहर की नारी शक्ति ने 10 मार्च रविवार को यह एक बार फिर प्रमाणित किया की भारतीय संस्कृति हो या भारतीय परिधान इसे संरक्षित करने में नारी शक्ति हमेशा ही आगे रही है.
बिलासपुर शहर में पहली बार 10 मार्च 2024 को सानिध्य फाउंडेशन एवम रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स के संयुक्त तत्वाधान में साड़ी वॉकेथॉन का आयोजन किया गया.
बिलासपुर की नारी शक्ति ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई. एकल सहभागिता के साथ साथ 20 -30 महिलाओं के अनेको समूहो ने भी हिस्सा लिया.
सुबह 6 बजे से ही पुलिस ग्राउंड में 14 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की हर आयु वर्ग की महिलाएं पहुँचने लगी थी. चारो ओर केवल साड़ी में नारी ही दिख रही थी और इस कार्यक्रम के घोष वाक्य naari in sari को ही चरितार्थ कर रही थी..
.
मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर श्रीमती वंदना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा , श्रीमती शशी अमर अग्रवाल एवं गायिका श्रद्धा मण्डल ने अपने विचार व्यक्त किए एवं बिलासपुर की महिलाओं के अपनी पारंपरिक वेशभूषा में रहने एवं आकर्षक दिखने की सराहना की साथ ही ऐसे आयोजन की सराहना की ।
सानिध्य फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती नम्रता सिंह ने बताया की कार्यक्रम की अवधारणा *साड़ी में नारी* का उद्देश्य एक महिला के अपनी गौरवशाली पारंपरिक परिधान एवं सोच रखते हुए भी निरंतर प्रगतिशील रहने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देना है । साथ ही ये मिथक तोड़ने का प्रयास है की साड़ी एक स्मार्ट परिधान नहीं है और साड़ी पहन कर भी वॉक किया जा सकता है ।इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन श्रीमती लीना सिंह और रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस की वंदना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में क्विज और अन्य प्रतियोगिताओं के लिये कई आकर्षक पुरस्कार दिये गये । । रोटरी क्लब क्वींस की अध्यक्षा आँचल अगिचा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं में स्वास्थ्य और जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाना है ।
700 से भी अधिक महिलाओं ने पुलिस ग्राउंड से नारायण प्लाज़ा तक फिर वापस पुलिस ग्राउंड तक गाजे बाजे के साथ पूरे उत्साह के साथ कदम से कदम मिलाकर झूमते नाचते हुए कार्यक्रम को आनंद से सराबोर कर दिया..
कार्यक्रम में क्विज़,
लकी ड्रा एवम विभिन्न वर्गों में सहभागिता करने वाली महिलाओं को आयोजकों ने 71,000 रू राशि के अनेक पुरुस्कार प्रदान किये गए.
सभी वरिष्ठ महिलाए जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक थी उन्हें भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सविता सिंह,संगीता सिंह ,असिस्टेंट गवर्नर शिल्पी चौधरी ,मनीषा जायसवाल , जूही राजपूत ,कोमल शर्मा , रुचिका टिब, एकता वीरवानी, अंजू सिंह, आरती सिंह ,श्रद्धा खंडूजा, सोनाक्षी सिंह ,मनस्वी सिंह , आर्या सिंह , स्वाति श्रीवास्तव,भारती सलूँकी, बंटी सेनी, नेहा गोविंदनी, संगीता चोपड़ा,भावना चोपड़ा एवं रश्मि जैनका विशेष योगदान रहा।