भारी उलटफेर की रही आज की सुबह….खेल महोत्सव के तृतीय दिसव टी.टी. व क्रिकेट की धूम
खासखबर बिलासपुर /
खेल-महोत्सव के तीसरे दिवस जबरदस्त उलट देखने को मिला। एक तरह जहाँ टेबल टेनिस के दोनों ही वर्ग में पिछली वर्ष के चैम्पियनों को प्रथम दौर में ही प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।
विदित हो कि उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में खेल महोत्सव का आयोजन चल रहा है, जिसमें टेबल- टेनिस के महिला वर्ग प्रथम मैच में सत्यम के अपर्णा राय को सुंदरम की कल्पना सिदार ने मात दिया वहीं दूसरे मैच में सत्यम की शम्मी कुजूर ने सुंदरम के संध्या पटेल को हराया तो तीसरे मैच में सुंदरम के रूणमणी पैकरा ने सत्यम के दीपिका को हराकर अपने निकेतन को फायनल तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की वहीं दूसरे छोर में शिवम निकेतन की नीलम को मधुरम के आरती राय से मात खानी पड़ी पर शिवम के बेबी सुशीला प्रधान से गत वर्ष की चैम्पियन रही उषा किरण को 2-1 से परास्त होना। साथ तीसरे सेट में नंदनी नेताम ने मधुरम के रेणुका पटेल को हराकर अपने निकेतन शिवम को फायनल में पहुँचाया।
इसी तरह पुरूष वर्ग में सुंदरम ने गौरव के रूप में महज एक मैच जीता तो शिवम के उमेश कौशिक और दीपक गुप्ता दोना ने सुंदरम को हराकर फायनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इस तरह पुरूष वर्ग टेबल टेनिस चैम्पियन गौरव विश्वकर्मा भी फायनल से बाहर हो गए। इसी तरह सत्यम के चर्चित खिलाड़ी अश्विनी तिवारी भी बेहतरीन प्रदर्शन करके भी मधुरम के दो मैच जीतने के कारण बाहर हो गए। यहां बताना लाजमी होगा कि सत्यम की तरफ से अश्विनी तिवारी ने एक मैच जीता लेकिन बाकी के दो मैच साकेत पाणिग्रही व नवीन अग्रवाल जीत कर अपने निकेतन को फायनल में पहुँचाया। उक्त सभी मैचों में निर्णायक का कमान खेल समन्वयक करीम खान ने स्वयं सम्हाला।
इसी तरह आज द्वितीय पहर में डॉ सलीम जावेद के संयोजन में क्रिकेट का शानदार मैच देखने को मिला ।जिसमें प्रथम मैच मधुरम व सत्यम के बीच 8 ओव्हर का मैच खेला गया जिसमें मधुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में सत्यम निकेतन 8 ओव्हर में 65 रन ही बना सका इस तरह जबरदस्त रोमांच से भरे इस मैच में मधुरम ने फतह हासिल किया। दूसरा मैच शिवम और सुन्दरम के बीच खेला गया जिसमें सुन्दरम ने आतिशि बल्लेबाजी करते हुए 8 ओव्हर में 101 रन का विशाल लक्ष्य शिवम को दिया जिसके जवाब में शिवम की टीम मात्र 88 रन पर ही सिमट गयी। इस तरह क्रिकेट का फायनल मैच मधुरम और सुन्दरम निकेतन के मध्य होना तय हो गया।
क्रिकेट के दोनो ही मैचों के मुख्य अम्पायर व्यायाम निदेशक सुनील राव, तथा लेग अम्पायर की भूमिका अमित तिवारी थर्ड अंपायर महेश शर्मा की भूमिका निभाई। आज के मैचों का लुत्फ उठाने वाले दर्शक दीर्घा में आचार्य डॉ. बी.व्ही रमणाराव, अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, मनीषा वर्मा, एन.एम. रिज़वी, डॉ. संजय आयदे, प्रीति तिवारी, डॉ.डी.के.जैन, करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. विद्याभूषण शर्मा, राजकुमारी महेंद्र डॉ. गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, निधि शर्मा, संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर, कमल कुमार देवांगन, राघवेन्द्र अधिकारी,जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान, अभिनव आदि शिक्षकवृंद एवं कार्यालयीन स्टाफ तथा सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी करीम खान ने दी।