Blog

भारी गर्मी और तपती धूप में नजर आई मानवता…..ट्रैफिक के जवान ने पेश की मिशाल…खून से लथपथ घायल महिला  को पहुंचाया अस्पताल….देखिये तस्वीरें…..आखिर कौन है वह आरक्षक…

कंट्रोल रूम से सुचना पाकर मौके पर पहुंचे जवान…

घायल को देखने लोग पहुंचे,लेकिन मदद के लिए किसी ने नहीं बढ़ाया हाथ

भारी गर्मी से लोग परेशान,गिरी हुई महिला को उठाने में लोगो ने फेरा मुँह

बिलासपुर / जब इंसान को मदद करने की इच्छा होती है तो वह गर्मी,धुप बरसात और ठंड का मौसम नहीं देखता न कुछ कुछ सोचता बल्कि मन में जोश जज्बा और जूनून रखकर सिर्फ और सिर्फ मदद करने की सोचता है….यही कारण है की लोग मदद करने वाले की मिशाल देते है….दरसल आज भी पुलिस विभाग में कुछ ऐसे है जो मानवता की मिशाल कायम करने में जरा भी पीछे नहीं है…जिनकी वजह से लोगो को मदद मिलती है….जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला…

.जब भारी गर्मी और जलती हुई दोपहरी में कोई मदद करने नहीं आया तब मददगार के रूप यह लोग नजर आए…. आपको बता दे कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर ट्रैफिक टीआई उत्तम साहू और आरक्षक़  आबिद ख़ान और  जवाहिर चौहान  तिफ़रा सब्ज़ी मंडी गेट के पास पहुंचे….इस दौरान उन्हें नशे में धुत्त कार चालक ने पैदल चलती एक महिला एवं एक मोटरसाइकल सवार को कार चालक ने ठोकर मारने की खबर मिली…

.इस हादसे में महिला को पैर और सिर पर गंभीर चोट आयी है…. जिससे टैंगो 1 पैट्रोलिंग ने अपने पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठा कर इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल ले जा कर भर्ती कराया है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *