भू माफिया ने दी जान से मारने की धमकी लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने दो व्यक्तियों के खिलाफ की एसपी से शिकायत
खासखबर बिलासपुर = बिलासपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्रांतर्गत सम्बन्धित थाने को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है, लेकीन एक बडी घटना सामने आई है जिसमें महावीर नगर निवासी लक्षमण सिंह ठाकुर को दो व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी है बताते चले कि शिकायत पत्र के अनुसार दीपक सिंह व संजय सिंह दो व्यक्तियों व उनके दस सहयोगियों ने लक्षमण सिंह की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने की कोशिश की लेकीन अपने इस प्रयास से सफल नहीं होने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का प्रयास करने लगे आवेदक ने इसकी शिकायत सम्बन्धित थाने में सूचना दी लेकिन न तो सकरी थाने के द्वारा सम्बन्धी व्यक्तियों के खिलाफ़ कोई कार्यवाही की न ही सिरगिट्टी थाने के द्वारा कोई कार्यवाही की गई तत्पश्चात आवेदक ने पुलीस अधीक्षक बिलासपुर से इस पूरे मामले की शिकायत की गई।