Blog
मंडल प्रमुख व उपमंडल प्रमुख से सौजन्य मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिए हुई चर्चा
Bilaspur/ ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन बिलासपुर मंडल ईकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र चावड़ा, सचिव रूप रतन सिंह के नेतृत्व में कैलाश अग्रवाल, नागोराव पुड़के, दिलीप चोपड़े, रवि टण्डन, हरिहरलाल देवांगन, रमेश कोशले आदि समस्त पीएनबी से सेवानिवृत्त स्टॉफ सदस्य आज शाम मंडल कार्यालय में मंडल प्रमुख जगदीश राय व उपमंडल प्रमुख नायक से सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की। मंडल प्रमुख श्री राय ने उनसे अपने अनुभवों का लाभ लेते हुए बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने में सहयोग देने का आग्रह किया।