मंदिर से शिवलिंग में लगे तांबे के नाग एवं कलश को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

निगरानी बदमाश अमन साहू को साथी अर्जुन देवार के साथ किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर । शिव मंदिर में पीतल का नाग कलश,लोटा,त्रिशूल और घंटी चोरी करने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सीपत थाना क्षेत्र में गांव के मंदिरों से पीतल का नाग सांप, लोटा, घंटी, पीतल का त्रिशूल, बाल्टी एवं मंदिर का अन्य सामग्री चोरी हो रही है। पुलिस के पास पहुंचे प्रार्थी कुंजराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कर्रा के बंधवा तलाब के पास शिव मंदिर स्थित है। मंदिर में शिवलिंग स्थापित है। रोज की तरह मंदिर में ताला लगाकर पुजारी और बाकी लोग चले गए थे।इस बीच मंदिर में आकर कोई अज्ञात चोर ने शिवलिंग में लगे तांबे के सर्प एवं तांबे के कलश, त्रिशूल, घंटी अन्य सामग्री कीमती 35,000 रूपये को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीपत पुलिस ने चोरी करने वाले चोरों की तलाश में जुटी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व में चोरी के आरोपी अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी गुडी और अर्जुन देवार पिता अभिमन्यु देवार उम्र 18 साल 18 दिन निवासी गुडी को उस दिन मंदिर के पास देखा गया था।
पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी का समान बरामद कर लिया है।