मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक…प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पम्पलेट वितरण कर 100% मतदान करने हो रहा प्रचार-प्रसार
खासखबर बिलासपुर /दरसल ज्यादा से ज्यादा लोग बढ़ चढ़कर मतदान करने में हिस्सा ले और घर से निकलकर मतदान करे…यही कारण है की इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है…
आपको बता दे लोकसभा निवार्चन 2024 नगर निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पम्पलेट वितरण कर 100 प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके तहत आज जोन क्र. 04, के वार्ड नं. 25 में बालमुकुंद उ.मा. शाला भवन तालापारा, संजय नगर, घोड़ादाना स्कूल के पीछे, यादव मोहल्ला, दुबे बाड़ा, नागदौने कालोनी, पीपल चैक रोड के उपर, तालापारा मुख्य मार्ग, रविदास मंदिर के पास, तालापारा लोधी मोहल्ला, मिनीमाता नगर, अम्बेडकर नगर, घासीदास मंदिर, संजय अपार्टमेंट, राजीवगांधी शि.मि.प्राथ.शाला, राजेश आटा चक्की के पास, भारतीय नगर यादव के मकान के पास, एन.सी.सी.आफिस के बाजू से, श्रीराम टावर के पास, रेल्वे लाईन के किनारे, रेड्डी किराना स्टोर के पास, सलूजा विहार के पास, सलूजा विहार के पीछे रेल्वे लाईन के पास, डीपूपारा एवं अन्य मतदान क्षेत्र में स्वीप रथ भेजा गया।इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक कर अपील भी की गयी…