Blog

मयंक यादव की शानदार 179 रनो के बदौलत बिलासपुर मजबूत स्थिति में……

( सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25)

खासखबर बिलासपुर /छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका चौथा मैच बिलासपुर बनाम महासमुंद के मध्य कवर्धा के मैदान में खेला जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 5 विकेट में 274 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 22 फरवरी को दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 157.3 ओवर में 499 रन बनाकर आउट हो गई।

आज बिलासपुर के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मयंक यादव ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली और 353 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्के मदद से 179 रनो की पारी खेली और साथ में अल्तमस खान के साथ छटवे विकेट के लिए 104 रनो की साझेदारी हुई।
और अल्तमस खान ने 50 रनो का योगदान दिया।

इसके बाद सातवे विकेट के लिए मयंक यादव और रोहित नेतानी के मध्य 95 रनों की साझेदारी हुईं और रोहित नेतानी 48 रनो का योगदान दिया।

महासमुन्द की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत सिंह और सुधांशु वर्मा ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात महासमुन्द ने अपनी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 22 ओवर में 4 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं और बिलासपुर से बराबरी करने के लिए 417 रन और बनाने होंगे।

जिसमें शोभित शर्मा नाबाद 38 रन और वैभव पांडे नाबाद 16 रन पर खेल रहे हैं।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते जीतेश ने 2 विकेट स्नेहिल चड्ढा और रवि रोशन सिंह ने एक एक विकेट प्राप्त किए हैं।

मैच के निर्णायक जिगर बावरिया और हरप्रीत सिंह स्कोरर अविनाश भारद्वाज ऑब्जर्वर शेख अनवर है बिलासपुर के कोच ओपी यादव है।

इसके आलावा रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर ब्लू बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला जा रहा है बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 से बनाकर आउट हो गई थी जिसके जवाब में भिलाई ने एक विकेट खोकर 28 बना लिए थे।

दिनांक 22 फरवरी को भिलाई ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तब 94 ओवर में 6 विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं ।

भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 167 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं इसके अलावा मयंक वर्मा ने 79 रन एवं एम बिन्नी सैमुअल ने 70 रनों का योगदान दिया है ।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने दो विकेट इम्तियाज़ खान परिवेश धर और ओम वैष्णव ने एक-एक विकेट प्राप्त किए हैं।

भिलाई ने पहली पारी में 59 रनों की बढ़त बना ली है।

मैच के निर्णायक विकास भट्ट और मनोज सिंह है स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर अजय तिवारी है बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत सिंह है

दिनांक 23 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *