Blog

मवेशी तस्करों पर भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-छत्तीसगढ़ के 6 तस्करों को किया गिरफ्तार…..आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कराया 14 कृषक मवेशियों को मुक्त, आरोपियों पर पशुक्रूरता की कार्रवाई….

खासखबर रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर हरदीझरिया के रास्ते पर पैदल मवेशियों को मारते-पीटते तस्करी कर रहे 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया है…जिन्होंने मवेशियों को सिंघनपुर-छाल जंगल रास्ते से झारखंड बूचड़खाने लेकर जाना बताये । आरोपियों के कब्जे से 14 नग कृषक मवेशी कीमती करीब 2,27,500 रूपये का पुलिस ने कब्जे में लिया । जप्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके चारा-पानी के लिये मवेशियों को गोठान में रखवाया गया है । मवेशी तस्कर आरोपी (1) कयाम खान पिता स्वर्गीय निवाज खान उम्र 55 वर्ष साकिन अटरिया थाना गुमला झारखंड (2) पुष्पक कुमार बर्मन पिता अवध राम उम्र 42 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (3) शोभाराम नवरंगे पिता मोहर दास उम्र 55 वर्ष साकिन धुरकोट थाना डभरा जिला सक्ती (4) खेमराज निराला पिता स्वर्गीय शोभाराम उम्र 36 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (5) शिव प्रसाद सिदार पिता अरत राम उम्र 21 वर्ष साकिन डोमा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा (6) होरीलाल सारथी पिता प्यारीलाल सारथी उम्र 40 साल साकिन हरदीझरिया थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ पर थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 49/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई है । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कमार पटेल के मार्गदर्शन पर पशु तस्करों पर कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधरम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *