Blog

भगवत कथा के श्रवण से पापो से मिलती है मुक्ति–संजय सलिल महाराज कथावाचक

खाटू श्याम मंदिर में भागवत कथा का कलश यात्रा से हुआ प्रारंभ….आज से 14 जनवरी तक चलेगा यह आयोजन..

खासखबर बिलासपुर–बिलासपुर के सुप्रतिष्ठित साराफ़ परिवार के द्वारा आज से 8 दिन की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बिलासपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में हो रहा है। 8 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाले इस पावन भागवत कथा का आज सोमवार को पहला दिन था। आयोजकों ने बताया की प्रतिदिन दोपहर 3:00 से संध्या 6:00 बजे तक वृंदावन से पधारे परम पूज्य डॉक्टर संजय सलिल महाराज कथा वाचन करेंगे। सोमवार को भगवत कथा के पूर्व मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसके बाद पूरे विधि विधान से भगवत कथा प्रारंभ की गई।

श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम पूज्य डॉक्टर संजय कृष्ण सलिल महाराज ने प्रथम दिवस भागवत कथा में महात्म की चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार नारद जी ने महारानी भक्ति देवी के पुत्र ज्ञान और वैराग्य को सनकादिक ऋषियों के द्वारा भागवत कथा का श्रवण करके दोनों पुत्रों को पुष्ट किया।

आगे महाराज जी ने बताया कि सनकादिक ऋषि नारद जी को बताते हैं कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से बड़े से बड़े से बड़ा पापी भी तर जाता है। इस संदर्भ में उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई। धुंधकारी महापापी, अत्याचारी, कुटिल, कमी था जो मृत्यु के पश्चात भयंकर प्रेत बना। परंतु जब गोकर्ण जी ने भागवत कथा का श्रवण कराया तो वह पुनीता पवन दिव्य पुरुष बनाकर स्वर्ग को चला गया।

प्रथम दिन की कथा समाप्त होने के बाद सभी ने मिलकर आरती की और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:35