महापौर प्रत्याशी के लिए कॉमन कैंडिडेट लक्की यादव के नाम पर सहमति
रामशरण व शेख नसीरुद्दीन भी जताई सहमति
बिलासपुर। कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्की यादव ने महापौर प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन जमा करने पहुंचे थे, इस दौरान पूर्व महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नसरुद्दीन ने लकी यादव के नाम पर सहमति जताते हुए, महापौर पद के लिए युवा व योग्य उम्मीदवार बताया इन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से लक्की यादव कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से सेवा कर रहा है, वर्तमान परिदृश्य में एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर महापौर प्रत्याशी के लिए सही है लक्की यादव के नाम पर किसी कोई आपत्ति भी नहीं है, ये हर समीकरण में फिट भी है। वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष लकी यादव ने आज अपना आवेदन जमा किया। लक्की यादव ने कहा कि “मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए शहर के विकास के लिए समर्पित हूं। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं शहर को विकास और समृद्धि के नए आयाम तक ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा।”