Blog

महिला ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन करने का लगाया आरोप

हिन्दु रिति रिवाज से की शादी और ईसाई बनने पति डाल रहा दबाव

बिलासपुर । धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है,महिला ने अपने ही पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है,पति ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हटवाकर यीशु का फोटो लगवा दिया है।इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नगर में रहने वाली महिला अनिता लांझी ने अपने ही पति दुर्गेश लांझी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है,महिला का कहना है कि उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, लेकिन शादी के बाद उसका पति ईसाई धर्म अपना चुका है और अब उस पर भी धर्म बदलने का दबाव बना रहा है,महिला का आरोप है कि जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी,इतना ही नहीं, उसके घर से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हटवाकर यीशु का फोटो लगवा दिया, प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने हिंदू संगठनों से मदद मांगी और उनके साथ सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला की मदद करने के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग सिविल लाइन थाना पहुंचे और महिला की शिकायत दर्ज कराई।

महिला बोली,पति मेरे 10 साल के बच्चे को भी ले गए और ईसाई धर्म का प्रचार करवा रहे

महिला ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि उसके पति उसे बेल्ट और हाथ से जमकर मारपीट करते है।यहां तक उसके 10 साल के बेटे की जबरदस्ती लेकर गए है और ईसाई धर्म का जबरन प्रचार करवा रहे है।बेटा प्रचार नहीं करता है तो उसकी भी पिटाई करते है। जिसके कारण वह दहशत में है।

हिंदू संगठन ने की कड़ी निंदा

इस मामले में हिंदू संगठनों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे जबरन धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला बताया है।
हिंदू संगठन के सदस्य
ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है ।इसे संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि समाज में रहने वालो को सीख मिले और लोग धर्म परिवर्तन न करे।अगर इस तरह से धर्म परिवर्तन का खेल बंद नहीं हुआ तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा और सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

सिविल लाइन पुलिस जुटी जांच में

सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और सम्बंधित आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बिना किसी की सहमति और दबाव पूर्वक धर्म परिवर्तन नहीं करा सकते। इसकी बारीकी से जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

जिले का पहला मामला नहीं बल्कि कई मामले आ चुके है सामने

बता दे जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कोटा और सकरी में भी धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर कार्रवाई हुई थी। इसमें देखा जाए तो बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन हैं वो लोग जो धर्मांतरण का खेल रच रहे हैं? उनकी मंशा क्या है? और क्यों बार-बार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं? क्या यह सिर्फ एक घटना है या इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश चल रही है?फिलहाल इसकी बारीकी से जांच हुई तो निश्चित ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22:18