Blog

महिला /युवती सम्मान समारोह का भव्य आयोजन….समाज के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका महिलाओं का होती है….

..

बिलासपुर- राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़, रहटादह पंजीयन क. 1282 केन्द्रीय महिला मंडल द्वारा महिला/युवती सम्मान समारोह बिलासपुर जोन मे आयोजित किया गया कार्यक्रम की जानकारी वंदना राजपूत केंद्रीय महिला अध्यक्ष ने दिया और कार्यक्रम के बारे में बताया कि
महासभा के सभी राजपूत क्षत्राणी बहने शामिल हुए कार्यक्रम 30 जून दिन- रविवार सुबह 11:00 से शाम 5:30 बजे तक स्थान- प्रीत होटल, पुराना बस स्टैण्ड के सामने, बिलासपुर में आयोजित किया गया था
कार्यक्रम में प्रमुख विषयों में चर्चा किया गया, वर्तमान में समाज मे शादी के बाद अधिक संख्या में होने वाले संबंध विच्छेद पर चर्चा एवं सुझाव, युवतियों के वक्तव्य एवं विचार के लिए खुला मंच रखा गया है समाज मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महिलाओं एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान ,सामूहिक आदर्श विवाह को प्रोत्साहित किये जाने हेतु चर्चा एवं सुझाव।


महिलाओं/युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सुझाव जैसे बहुत से चर्चाएं आयोजन के दौरान होंगी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरिता सत्यनारायण सिंह ठाकुर (जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलोदाबाजार-भाटापारा) ममता धनंजयसिंह ठाकुर (जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर) अतिविशिष्ट अतिथि- मेनका विक्की ठाकुर (पार्षद भाटापारा) अध्यक्षता – वंदना राजपूत (केन्द्रीय महिला अध्यक्ष, महासभा)विशिष्ट अतिथि शकुन्तला सिंह, पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल बिलासपुर उपसमिति महासभा संयोजक सुनीता ठाकुर, पीपरखुंटी, पंडरिया ।
केन्द्रीय महिला उपाध्यक्ष मीना ठाकुर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मीरा भुवाल, कोषाध्यक्ष शशि बघेल, सहसचिव ज्योति राजपूत, उपसचिव ममता राजपूत, एवं आभार- उपसमिति बिलासपुर अध्यक्ष वीणा सिंह राजपूत, सचिव ज्योति क्षत्रिय उपसमिति अरपाचल अध्यक्ष संध्या परिहार, सचिव सुलक्षणा सिंह बैस उपसमिति पंडरिया अध्यक्ष सरला सिंह, सचिव रोहिणी सिंह उपसमिति भाटापारा अध्यक्ष बसती ठाकुर, सचिव सुषमा देवी उपसमिति कोरबा अध्यक्ष चित्रांगना भारद्वाज, सचिव निशा ठाकुर उपसमिति कोटा अध्यक्ष लक्ष्मीन देवी, सचिव डॉ. रंजिता सिंह राजपूत उपसमिति मुगेली अध्यक्ष करूणा देवी सिंह, सचिव उपसमिति तखतपुर अध्यक्ष नेहा बैस, सचिव विनीता सिंह,वंदना राजपूत
केंद्रीय महिला अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह मौजूद रही….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *