Blog

मित्र मण्डल द्वारा सिंधी पंण्चांग विमोचन

खासखबर बिलासपुर. नगर की समाजिक संस्था सिंधु मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी समाज के विभिन्न पर्व की संपूर्ण जानकारी विवरण की पंण्चांग का विमोचन किया जावेगा. इस संदर्भ में विगत दिवस संस्था की बैठक एक निजी हाॅटल में संपन्न हुई.संस्था के अध्यक्ष गोवर्धनदास वाधवानी ने बताया कि ये पत्रिका हमारे समाज के लिए बहुत ही उपयोगी होती है तथा यथा शीघ्र पत्रिका का विमोचन श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत सांई लाल दास जी,डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग धन गुरु नानक दरबार उल्हासनगर के साईं जसकीरत सिंग एवं शदाणी दरबार रायपुर के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी के कर कमलों से किया जावेगा. बैठक में डॉ. हेमंत कलवानी, बृजलाल नागदेव, जगदीश जज्ञासी, श्रीचंद दयालानी, दिलिप जगवानी एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *