मिनोचा कॉलोनी में 60 फीट ऊंचा रावण दहन होगा, विधायक पांडे होंगे मुख्य अतिथि
बिलासपुर। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा पर्व पर मिनोचा कॉलोनी में रावण दहन किया जाएगा। मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 6 वर्षों से बड़े स्तर पर भवय रूप में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 24 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे आयोजित दशहरा उत्सव में 55 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा । दशहरा वेलफेयर सोसाइटी समिति के अध्यक्ष विकास साहू तथा तथा विकास सिंह ने बताया कि रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी तथा रावण दहन के पूर्व गाजे बाजे के साथ राम दरबार की झांकी भी निकाली जाएगी । दशहरा उत्सव के इस आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण सिंह चावला करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि के रूप में प्रमोद केडिया, संतोष सिंघानिया एवं कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहेंगे। विकास सिंह ने बताया कि यह आयोजन पिछले 6 सालों से किया जा रहा है । इस बार भी दशहरा में 60 फीट ऊंचा रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी और राम सीता की आकर्षक झांकी भीनिकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष विकास सिंह ने शहर वासियों से दशहरा उत्सव के इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।