Blog
मुंगेली नाका स्थित ठाकुर चाय दुकान के संचालक को एक अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मामला दर्ज,,,, पढ़े पूरी खबर
खासखबर बिलासपुर = मुंगेली नाका स्थित ठाकुर चाय दुकान के संचालक को आज एक व्यक्ति ने इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि दूकान संचालक ने अपने हक का पैसा उनसे मांगा बता दें कि मुंगेली नाका स्थित ठाकुर चाय दुकान है, जहां पिता पुत्र चाय का व्यवसाय करते हैं, जिसके संचालक लेशवर सिंह ठाकुर हैं, जिनपर एक व्यक्ति ने प्राणघातक हमला कर दिया आस पास के लोगो ने अपने मोबाइल से आरोपी का वीडियो बना लिया व दूकान संचालक ने सिविल लाइन थाना मे जाकर रिपोर्ट लिखाया जिसपर सिविल लाइन पुलीस ने मामला दर्ज कर लिया है, अब देखने वाली बात यह है की आरोपी के खिलाफ़ पुलिस गिरफ्तारी की कब कार्यवाही करती हैं, आए दिन चाकू बाजी की घटनाएं लगातार क्षेत्र में बढ़ रही है, जिले के व्यस्ततम इलाके में इस प्रकार की घटना होना बेहद चिंताजनक विषय है।