मोबाईल झपटा मारकर भागने वाला आरोपी पकड़ाया

बिलासपुर । सरकंडा के गया विहार में रहने वाली प्रार्थिया स्वीटी पाण्डेय पिता बीके. पाण्डेय उम्र 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जनवरी की रात करीब 11 बजे नूतन चौक स्थित भोजनालय से खाना खाकर आ रही थी ।इस दौरान गया विहार एकेडमी के पास गली से एक लड़का आया और वन प्लस मोबाईल जिसकी कीमत 60 हजार रुपए. है। उसे छिनकर भाग गया । और पलक झपकते ही लड़का फरार हो गया। प्रार्थिया ने घटना की सरकंडा थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश करने में पुलिस जुटी रही। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज का भी अवलोकन किया। तभी पुलिस को पता चला कि उस दिन अतुल यादव मौके पर था जिसने उक्त घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ किया तो उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।