मौका पाकर सूने मकान में लाखो की चोरी करने वाले आदतन चोर पकड़ाए

सभी के विरुद्ध महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कई थानों में कई मामले दर्ज
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, ASP शहर लखन पटले तथा CSP राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अंतराज्यीय चोरों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

रायपुर। दिनांक 21.12.2024 को प्रार्थी कमल साहू पिता बालगोविंद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नंबर सी 8 राधा स्वामी नगर भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20.12. 24 को करीबन 11:30 बजे अपने माता-पिता व पत्नी के साथ अपने गृहग्राम उरला दुर्ग गया था रात्रि लगभग 11:30 बजे राधा स्वामी नगर स्थित अपने मकान में आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था बेडरूम में गया तो देखा की लाइट जल रही थी कमरे में रखे लकड़ी की आलमारी का ताला टूटा हुआ था अंदर का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के दराज में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम कुल जुमला 4,80,000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान अज्ञात चोर के पता चला हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जहां पर महेंद्रा मजारों कार क्रमांक MH.12 RN 3877 पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूमते मिला कार नबर से वाहन स्वामी का निवास स्थान प्राप्त कर वाहन स्वामी के घर जाकर पता करने पर बताएं की उसका ड्राइवर वाहन को लेकर गया था व पूछताछ पर पता चला कि ड्राइवर थाना डोंगरगढ़ के कोई मामला में केंद्रीय जेल राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में निरुद्ध है। माननीय न्यायालय से आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर थाना लाकर पूछताछ करने पर कुल 05 व्यक्ति एक राय होकर जुर्म करना स्वीकार किया व अन्य दो साथी केंद्रीय जेल नागपुर में निरुद्ध होना बताया। नागपुर जेल में निरुद्ध आरोपियों का भी प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर थाना लाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीगण को राजनांदगांव व नागपुर महाराष्ट्र के केंद्रीय जेल में निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- तन्मय मालेकर पिता विजय मालेकर उम्र 20 वर्ष निवासी हावड़ा मेट गली नंबर 2 ओमकार नगर नागपुर थाना अजनी जिला नागपुर महाराष्ट्र।
- आकाश नोनकर पिता अरुण राव नोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी हुई़केश्वर/माडवीनगर चौक थाना जिला नागपुर महाराष्ट्र।
- राजेश झोरिंग पिता रमेश झोरिंग उम्र 19 वर्ष निवासी रूही खैरी बूटी बेरी थाना बूटी बेरी जिला नागपुर महाराष्ट्र।
दिनांक गिर. 30.01.2025 - मानव उर्फ मन्या पिता अशोक राव शेवारे उम्र 20 वर्ष निवासी संघर्ष नगर चौक बुघविहार के पीछे पुलिस थाना वाठोडाजिला नागपुर महाराष्ट्र।
- समीर उर्फ गबया पिता शरद देशमुख उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम महाबला तहसील थाना सेलू जिला वर्धा महाराष्ट्र