Blog

यात्री का गुमा बैग ऑटो चालक ने किया वापस…. ASP ट्रैफिक ने आटो चालक को भेट किया “पुष्प गुच्छ”.. फिर किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण….दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खासखबर बिलासपुर / कॉलेज के छात्र खगेश्वर पटेल पिता प्यारी लाल पटेल निवासी रायगढ़ रेलवे स्टेशन से नेहरू चौक आए एवम अपना बैग ऑटो में ही भूल गए।युवक द्वारा नेहरू चौक में तैनात यातायात जवान को यथा स्थिति अवगत करने के उपरांत यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ए०एस०आई० डी0डी0 सिंह, आर0 यासीन द्वारा आटो चालक से संपर्क किया गया एवम आटो चालक हुसैन अली द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग यातायात कार्यालय में जमा किया गया,जिसमे छात्र के आवश्यक दस्तावेज, किताबें एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री रही, जिसे पुन प्राप्त कर छात्र ने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू ने ऑटो चालक हुसैन अली की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए,प्रोत्साहन स्वरूप “पुष्प गुच्छ” भेंट कर सम्मानित किए।शहर यातायात व्यवस्था हेतु आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर एव उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू द्वारा ब्लैक स्पॉट सेंदरी रतनपुर रोड का स्थल निरीक्षण किए ,इस दौरान दुर्घटना के कमी लाने प्रयासो व कार्य का आकलन कर आवश्यक योजना तैयार करने, रोकथाम के उपाय किए जाने हेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्धित अधिकारी से स्थल पर चर्चा व सड़क इंजीनियरिंग उपाय के प्रयास विभाग के समन्वय से किए जाने हेतु प्रयास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *