Blog

युवती को ब्लैकमेल कर उसके फोटो एवं VIDEO को एडिट कर वायरल करने वाले आरोपी जतिन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम को तोड़कर फेंक दिया था,

आरोपी की गिरफ्तारी में सायबर सेल की महत्वपूर्व भूमिका,

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त,

आरोपी जतिन अग्रवाल के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 354(ग), 509(ख), 201 भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज।

                            खासखबर जशपुर / थाना  पत्थलगांव क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों के साथ दिनांक 07.02.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करती है। उसे पत्थलगांव के रहने वाले जतिन अग्रवाल ने अपने मोबाईल से व्हाट्सअप किया एवं चैट करने लगा तथा बीच-बीच में वह प्रार्थिया को फोन करता था। जतिन अग्रवाल के फोन करने पर प्रार्थिया द्वारा अनदेखा करने पर जतिन अग्रवाल ने फोन कर उसे कहा कि-तुम्हारा फोटो मेरे पास है, मुझसे बात करो नहीं तो मैं अश्लील फोटो में एडिट कर तुम्हारे परिवार एवं जान-परिचय वालों में वायरल कर दूंगा, अगर बचना है तो अपना अष्लील विडियो बनाकर मुझे भेजो। उसके कहने पर प्रार्थिया घबराकर वीडियो बनाकर जतिन अग्रवाल के व्हाट्सअप में भेज दी थी एवं उक्त वीडियो को कहीं मत भेजना कहकर प्रार्थिया उससे बात करना बंद कर दी थी। लगभग 03 माह पूर्व जतिन अग्रवाल अपने मोबाईल नम्बर से प्रार्थिया को फोन कर मिलने हेतु अपने पास बुला रहा था, जिसे मना करने पर प्रार्थिया के अश्लील विडियो को वायरल कर दिया। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
                           प्रकरण की विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी जतिन अग्रवाल को दबिश देकर बिलासपुर से अभिरक्षा में लेकर थाना पत्थलगांव लाया गया, पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम को उसने तोडकर फेंक देना पाये जाने पर धारा 201 भा.द.वि. जोड़ी गई है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 354(ग), 509(ख), 201 भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी जतिन अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री गली अम्बिकापुर रोड़ पत्थलगांव को दिनांक 07.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।                           प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चन्द्राकर, स.उ.नि.नसरूद्दीन अंसारी, प्र0आर0 107 अनंत मिराज, आर.685 मुकेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह
द्वारा कहा गया है किः- इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता होगी तो उनकी गिरफ्तारी जल्द की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *