Blog
युवती से छेडखानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….रास्ते में हाथ पकड़कर कर रहा था बदमाशी…फरार आरोपी बिलासपुर से पकड़ाया
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /प्रार्थियां ने रिपोर्ट कराया कि दिनांक 10.11.2023 के अपने घर के मोहल्ले खुद बोर में पानी भरने गई थी पानी भरकर वापस घर लौट रही थी तभी गांव के
चंद्र कांत साहू पिता गौरीशंकर साहू उम्र 20 साल साकिन लोहर्सि थाना पचपेड़ी
ने रोक कर हाथ पकड़ कर इज्जत लेने के नियत से छेड़खानी करने लगा प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना पचपेडी मे अपराध धारा 354,506 भादवि का अपराध. पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार परआरोपी चन्द्रकांत साहू को मोपका बिलासपुर से दबिश देकर पकड़ा गया, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय,उ.नि पिल्लु राम मंडावी, आरक्षक प्रीतम मरावी, किशन राय का विशेष योगदान रहा