युवावस्था पूरे जीवन काल की महत्वपूर्ण अवस्था – स्वामी सेवाव्रतानंद महाराज
-कृषि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
खासखबर बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, लोरमी-मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई l भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई थी l इसके पश्चात प्रतिवर्ष सन 1985 से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का थीम “सब कुछ आपके दिमाग में है।” रखा गया है।
राष्ट्रीय युवा दिवस की 39 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कृषि महाविद्यालय बिलासपुर में छात्र-छात्राओं हेतु “21वीं सदी में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता” विषय पर भाषण तथा “विकसित भारत लक्ष्य 2047” विषय पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी सेवाव्रतानंद महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन, बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन पुण्य का दिन है। क्योंकि आज के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। स्वामी जी के दर्शन, सिद्धांत, विचार युवा तथा शक्तिदायक थे। अपने जीवन में संघर्ष करने की शक्ति स्वामी जी के विचारों से ही आती है। युवा वही है जिसमें उत्साह हो, नया कुछ करने की धमक हो। प्राचीन काल में भारत की संस्कृति वैभवशाली थी। समय के साथ इसका पतन हुआ। भविष्य में भारत कैसा हो इसके लिए अतीत एवं वर्तमान का ज्ञान होना चाहिए। तभी हम विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। आज के युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। पश्चिमी संस्कृति को ग्रहण कर हम पतन की ओर जा रहे हैं। भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानंद को जानना होगा।
स्वामी जी ने आगे कहा कि युवावस्था पूरे जीवन काल की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है l इस अवस्था में उन्हें ऐसे वातावरण में रहना चाहिए जहां ना केवल मानसिक और शारीरिक विकास हो बल्कि वह वातावरण उनका सांसारिक विकास कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सके l आज के दिन युवा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र का चिंतन मनन कर अपने जीवन में उसे आत्मसात करें।
अपने स्वागत उद्बोधन में डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर ने कहा कि स्वामी जी एक महान दार्शनिक होने के साथ उत्कृष्ट शिक्षाविद् भी थे। उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए उनके कहे कर्म प्रधान मार्ग पर ही चलना होगा, जिसके अनुसार सार्थक जीवन जीने के लिए विभिन्न आयामों जैसे शारीरिक, सामाजिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर ध्यान देना होगा। कृषि महाविद्यालय ना सिर्फ शिक्षक, अनुसंधान तथा विस्तार का कार्य कर रहा है अपितु विद्यार्थियों का बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास भी कर रहा है।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजीत विलियम्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है l युवा चाहे तो आसमान की ऊंचाइयों को भी छू सकते हैं l बस आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को भेदने की है, तभी सफलता आपको प्राप्त होगी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी सेवाव्रतानंद महाराज ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु “21वीं सदी में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता” विषय पर भाषण तथा “विकसित भारत लक्ष्य 2047” विषय पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
भाषण प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र ज्योतिषमन शर्मा ने प्रथम, कु. मानसी चंद्राकर ने द्वितीय तथा कु. मिताली जैन ने तृतीय एवं कृषि महाविद्यालय लोरमी की छात्रा कु. साक्षी वर्मा ने प्रथम, शांति साव ने द्वितीय तथा कु. अन्नपूर्णा नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की कु. शुभांगी तिवारी ने प्रथम, कु. आयुषी बशर ने द्वितीय तथा कु. प्राची गौर ने तृतीय एवं कृषि महाविद्यालय लोरमी की कु. शांति साहू ने प्रथम, कु. अन्नपूर्णा नेताम ने द्वितीय तथा कु. आकृति केसरवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की कु. पूजा कोठारी ने प्रथम, कु. मीता बेहरा ने द्वितीय तथा कु. यामिनी देवांगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान जागरूकता हेतु डॉ. मृत्युंजय श्रॉफ, एमडी पैथोलॉजी, बालाजी ब्लड सेंटर, मंगला चौक, बिलासपुर द्वारा व्याख्यान देखकर छात्र-छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया l
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित आज के कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक/कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना अजीत विलियम्स एवं आभार अर्चना केरकेट्टा द्वारा व्यक्त किया गया l
राष्ट्रीय युवा दिवस के सफल आयोजन में डॉ. एन. के. चौरे, टी.डी पांडे, आर.के.शुक्ला, ए. के. अवस्थी, आर.के.एस. तोमर, गीत शर्मा, यशपाल सिंह निराला, पुष्पालता तिर्की का सराहनीय सहयोग रहा। आज के आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की l