“रट्टू तोता “जैसे सुशासन बोलने से सुशासन नहीं आ जाएगा,बिलासपुर में रोज़ अपराध बढ़ रहे है- शैलेश पांडेय
शरीफ,इज़्ज़तदार,महिलाएँ और बच्चियाँ घर से निकलते है तो चिंता होती है,अर्जुन भोजवानी जी और अन्य उदाहरण है
बिलासपुर / बिलासपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आये दिन कहीं न कहीं मारपीट,चाकू बाज़ी और अनाचार की खबरें हो रही है। सोता हुआ शासन अपराधियों के हौसले बढ़ा रहा है ।बिलासपुर में पिछले कुछ महीनों से अपराध जिस प्रकार से बढ़ रहे है लगता है कोई शासन और अपराधियों पर लगाम रह ही नहीं गया है।
पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त बनाने की ढींगे मारने वाले नेताजी,चुनाव जीत कर बस फेस बुक लाइव से ही नज़र आते है और बिलासपुर को बुरे हाल में छोड़ दिया है।कुछ दिनों पहले ही छोटी छोटी बच्चियों के साथ अनाचार जैसी शर्मनाक घटनाएँ हो चुकी है और चाकू बाज़ी का भी ग्राफ बहुत ऊपर पहुँच गया है।
अवैध नशे के सामान को रोज़ पुलिस पकड़ रही है लेकिन नशे पर कोई नियंत्रण नहीं है कहाँ से ये सब नशे का सामान बिलासपुर आ रहा है जो बिलासपुर के युवाओं को नशे की तरफ़ ढकेल रहा है,जिससे बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे है।