Blog

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में रसूखदार जुआरियों की महफ़िल में की गई छापेमारी….मौके से 11 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर – थाना रतनपुर पुलिस ने ग्राम कोरबी के जंगल में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 89,000 रुपए नगद, 23 मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल, प्लास्टिक तिरपाल और 52 पत्ती ताश जब्त किए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 12.39 लाख रुपए आंकी गई है। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में लच्छीराम यादव, सतीष शर्मा, मनोज कुमार कोल, विनोद प्रजापति, मन्नू केंवट, कुलदीप भोई, नैनसिंह गोंड़, मनोज श्रीवास्तव, अजय दास, सुदर्शन ताम्रकार और मो. नाजिद शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 112 भा.न्या.सं. के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अधिकतर जुआरियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से दर्ज है। इस बार उनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी गई है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रसूखदार और व्यापारी है कोरबा के जुआरी

पकड़े गए जुआरी रसूखदार है कारोबारी है।जो पुलिस से पकड़ाने के बाद एप्रोच लगा रहे थे।जुआरी पुलिस से लेन देन तक करने को तैयार थे।लेकिन किसी की एक नहीं चली।जुआरियों में राजनीतिक एप्रोच तक लगाया था।इसके बाद भी जुआरियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया।

पाली से हटकर रतनपुर जंगल में जुआ खेलना ज्यादा अच्छा लगा

पकड़े गए जुआरियों का कहना है कि रतनपुर के जंगल में जुआ खेलने से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे इसलिए पाली से हटकर जुआ खेलने के लिए यहां आए थे।लेकिन किसी न पुलिस को सूचना दी जिसके कारण गिरफ्तार हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20:56