Blog

रतनपुर में विराट मड़ई मेला 18 दिसंबर को…महोत्सव में लाखों के ईनाम सहित नि:शुल्क भोजन

खासखबर बिलासपुर /रतनपुर /
मां महामाया की नगरी रतनपुर में 17 वा विराट मड़ई मेला रावत नाच महोत्सव का आयोजन  किया जाएगा । इसके लिए यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के सभी पदाधिकारी एवम सदस्यो ने आज नगर स्तरीय बैठक में निर्णय लिया। साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले नर्तक दलों को लाखो का ईनाम दिया जाएगा, जिसमे प्रथम पुरुस्कार 21000 इक्कीस हजार रूपए नगद एवम रनिंग शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार 11000 ग्यारह हजार रूपए नगद एवम  रनिंग शील्ड, तृतीय पुरुस्कार 5000 पांच हजार रूपए नगद एवम रनिंग शील्ड, तृतीय पुरुस्कार 5000 पांच हजार रूपए नगद एवम रनिंग शील्ड, चतुर्थ पुरुस्कार 4000 चार हजार रूपए नगद एवम स्मृति शील्ड, पंचम पुरुस्कार 3000 तीन हजार रूपए नगद एवम स्मृति शील्ड, षष्टम पुरुस्कार 2000  दो हजार रूपए नगद एवम स्मृति शील्ड एवम महोत्सव में भाग लेने सभी नर्तक दलों को सांत्वना पुरुस्कार 1000 एक हजार रूपए नगद एवम स्मृति शील्ड प्रदान किया जाएगा।

*प्रतिभा सम्मान समारोह*
महोत्सव के दौरान यादव समाज के होनहार छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा जिसमे गत वर्ष 2022–23 बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार एवम स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

*समाज के वृद्धजनों का सम्मान*
यादव समाज के लिए किए गए समर्पण एवम उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए समाज के वृद्धजनों का महोत्सव में  सम्मान किया जाएगा।

*समाज के छात्र छात्राओं के लिए 17 दिसम्बर को विभिन्न प्रतियोगिताएं*
महोत्सव में यादव समाज के छात्र छात्राओं के प्राथमिक, माध्यामिक एवम हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्तर विभिन्न प्रतियोगिताएं जाएगा
जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार एवम स्मृति चिन्ह दिया जाएगा साथ ही भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

*नर्तक दलों को नि:शुल्क भोजन*
महोत्सव में भाग लेने वाले सभी नर्तक दलों के प्रत्येक सदस्यो को निशुल्क भरपेट भोजन कराया जाएगा।

*विशाल स्वेक्छिक रक्तदान शिविर 17 दिसम्बर को*
रक्तदान महादान कहा जाता है इसी तारतम्य में यादव समाज कल्याण समिति एवम विश्व धारण   समिति के संयुक्त तत्वाधान में  विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे नगर एवम आसपास के नवयुवक  महिला एवम पुरूष बढ़ चढ़ सम्मिलित होते है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए कन्हैया यादव, अमर सिंह, ज्ञानाधार , लाला यादव मनोज यादव, बलदाऊ यादव, राजा यादव, अनिल यादव, अंशु यादव, गोलू यादव,सुरेश यादव, राजकुमारयादव, धनीराम यादव, संजीव यादव, प्रदीप यादव एवम सभी यदुवंशियो तैयारी में युद्धस्तर से जुटे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *