रायपुर में छत्तीसगढ़ तेलुगू महासम्मेलन की तैयारी जोरो पर समाज के प्रतिनिधियो को शामिल होने की अपील

यु मुरली राव
तेलुगू संस्कृति परंपरा बनाए रखने शिक्षाविद करेंगे जागरूक
छत्तीसगढ़ तेलुगू महासंगम के द्वारा भव्य रूप से 8 और 9 मार्च को ‘छत्तीसगढ़ द्वितीय तेलुगु महासम्मेलन’ रायपुर के मारुति मंगल भवन गुढ़ियारी में होगा। सम्मेलन का उद्देश्य तेलुगू भाषा के लोग आपस में एकजुट होकर एकता के साथ रहने तेलुगु परंपरा संस्कृति को हमारे आने वाली पीढ़ी संजोए रखने, एक दूसरे को जानने पहचानने व एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागिता बनना इसी उद्देश्य के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी तेलुगु भाषा के लोगों को सम्मेलन में भाग लेने हेतु संयुक्त तेलुगु समाज के प्रतिनिधि आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में अन्नपूर्णा कॉलोनी रामनवमी समिति, तेलुगु ब्राह्मण समाज, श्री कोदंडा रामालय वेंकटेश बालाजी मंदिर समिति, तेलुगु समाज के सुप्रसिद्ध जो की भागवत गीता की अनेक श्लोक को कंठस्थ अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुत करने वाले सम्माननीय ए जगदीश्वर को सम्मेलन में भाग लेने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया, सोलापुरी माता पूजा उत्सव समिति बंगलायर्ड, आंध्र समाज स्कूल समिति, आदि सभी तेलुगू समाज के प्रतिनिधियों को सम्मेलन में भाग लेने हेतु आमंत्रित कर रहे हैं।

संयुक्त तेलुगु समाज के प्रतिनिधि मंडल में बी. वेणुगोपाल राव, डाक्टर अरुण पटनायक, पी. श्रीनिवास राव, एन. रमण मूर्ति, आर. मनोरथ बाबू, वी मधुसूदन राव, एम श्रीनू, यू. मुरली राव, बी रामा, डी कृष्णा राव, आर. श्रीनिवास राव, ए. वेंकटेश्वर राव, जी रवि कन्ना , एस श्रीनिवास राव, के वेंकट राव, जे जगन पटनायक, नार्शिग मूर्ति, सुरेश पटनाला,अमरनाथ, डी श्रीनिवास मूर्ति, वी रवि कुमार, के कमलेश, ई ईश्वर राव,वेंकट राव, जी वी स्वामी, विश्वनाधाम, बी मोहन राव,आर प्रसाद राव, जी रमेश चंद्रा, एन. लोकेश, नर्सिंग, ए. महेश, के. अप्पा राव, डी एन प्रसाद राव आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।