Blog
रिश्वतखोर महिला TI वेदवती दरियो हुई सस्पेंड…..SSP ने की कार्रवाई….
रायपुर / रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने रिश्वत खोरी करने वाली महिला टीआई वेदवती दरियो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है….एसएसपी ने बताया की टीआई ने पीड़ित से पैसो की मांग की और पुलिस विभाग को बदनाम करने की कोशिश की….जबकि कई बार हिदायत दी गयी है की पीड़ितों की मदद की जाए किसी को बेवजह तंग न किया जाए…न पैसो की मांग की जाए….