Blog
लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कुचला…..15 गौवंशो की हुई मौत….3 घायल….आरोपी गिरफ्तार….
रायपुर – दिनांक – 06/07/24 के रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास आरोपी ड्राइवर मनोज कुमार साहू अपने वाहन क्रमांक CG 04 EK 3195 ट्रक, 16 चक्का को लेकर रायपुर से श्री सीमेंट प्लांट जा रहा था तभी रात्रि में ग्राम किरना के सामने रोड पर बैठे हुए कृषि गोवंशों को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे 15 कृषि गोवंशों की मृत्यु हो गई तथा तीन गोवंश घायल हो गए, घायल गोवंशों का उपचार कराया गया मामले CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन और चालक को हथबंद से पकड़ा गया है।
आरोपी
मनोज कुमार साहू शेषमन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी – सिंगरौली मध्यप्रदेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।