वरिष्ठ योजना सहायक मयूर गेमनानी अपने मूल विभाग लौटाए गए
कलेक्टर ने किया रिलीफ, मिल रही थीं लगातार शिकायतें
बिलासपुर / संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नया रायपुर द्वारा उप-अभियंता मयूर गेमनानी को कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में वरिष्ठ योजना सहायक के पद पर एवं समान वेतनमान पर उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से दो वर्ष अथवा इस पद पर सीधी भर्ती से पूर्ति होने तक अर्थात् जो भी पहले हो, की अवधि के लिये अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था।
संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर के आदेश द्वारा मयूर गेमनानी की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उनके मूल विभाग मुख्य अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़ रायपुर को वापस सौपी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज उन्हें उनके मूल विभाग लौटा दिया है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।