Blog

वाह भाई चोर तेरा भी जवाब नहीं…..कार से आए और SWIFT कार के चारों पहिए ले गए…..कश्यप कालोनी में हुई घटना से दहशत में लोग…पहिया निकालते समय ईंट का का करते है उपयोग…

वैगन आर कार से आए थे चोर,सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

बिलासपुर। आजकल चोरी करने वाले चोरों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए है कि कभी गाड़ी को आग के हवाले कर देते है तो कभी गाड़ी का चारों पहिया निकाल कर चोरी कर लेते है।
इसमें कुछ कबाड़ी वाले भी शामिल है जिनके इशारे पर यह चोरी का धंधा हो रहा है।

सूत्र बता रहे है कि
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक है या फिर ऐसा कहिए कि पुलिस की लापरवाही का नतीजा है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है।तभी तो अज्ञात लोगों ने कुछ दिन पहले कश्यप कालोनी में एक गाड़ी को नहीं बल्कि ठेला को भी आग के हवाले किया उसके बाद ऑटो और स्कूटी में तोड़फोड़ किया।जिसके कारण कश्यप कालोनी के लोग दहशत में है।

दूसरी घटना में स्विफ्ट कार के पहिए ले गए चोर

कश्यप कालोनी में एक लाल कलर की स्विफ्ट कार का चारों पहिया अज्ञात चोर चोरी करके ले गए।इतना ही नहीं चोरों ने बगल में खड़ी एक गाड़ी के भी पहिए को खोला था और ईंट रखा था लेकिन ईंट अचानक टूट गया जिसके कारण उनका काम अधूरा रह गया। अब जरा सोचिए कि चोरी करने वाले चोरों के हौसले आखिर इतने बुलंद कैसे हो गए जो एक ही मोहल्ले में दो बार घटना को अंजाम दे दिए।इसमें कुछ कबाड़ियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।जिनके लिए कुछ चोर काम करते है।

कैसे पहुंचे चोर सोचने को हुए मजबूर

क्या सिटी कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती या फिर सिटी कोतवाली पुलिस के सामने चोरी करने वाले चोरों के हौसले ज्यादा बुलंद है। तभी तो लगातार घटनाएं हों रही है। इससे ऐसा लगता है कि कश्यप कालोनी वालो को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी चाहिए और सिटी कोतवाली पुलिस के भरोसे में बिल्कुल नहीं रहना चाहिए।

शहर के कई डिवाइडर और खंभे भी है गायब

आप देख सकते है कि शहर के डिवाइडर और खंभे गायब हो चुके है।
जिसमें किसी एक को नहीं बल्कि कटिंग करके कबाड़ियों को बेचा गया है। और खुद इसमें कबाड़ी भी शामिल हैं।जिनके ठिकाने पर नगर निगम के कबाड़ का ज्यादातर माल बरामद किया जा सकता है।

कबाड़ियों पर हुई थी कार्रवाई तो कुछ दिनों के लिए रुके थे चोरी की घटनाएं

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कुछ दिनों पर कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करके अभियान चलाया गया था जिसमें कबाड़ियों के ठिकानों पर छापा मारकर कबाड़ और चोरी के माल को बरामद किया गया था।लेकिन अभियान के ठंडा पड़ते ही चोरी करने वाले चोरों के हौसले फिर से बुलंद हो गए है।और चोरी का माल कबाड़ियों के अड्डे पर बेचने लगे है।

उठी मांग की फिर से कबाड़ियों पर होनी चाहिए कार्रवाई

एक बार फिर से मांग उठ रही है कि कबाड़ियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए एसपी और नगर निगम की टीम को अभियान चलाकर अवैध कारोबार को रोकना चाहिए जिससे चोरी की घटनाएं रुक सके।अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब कबाड़ियों के दुकानों पर गाड़ियों के ज्यादातर पार्ट्स नजर आएंगे और आम व्यक्ति खाली हाथ बैठा रहेगा।

रसूखदार कबाड़ियों पर जल्दी नहीं होती है कार्रवाई,गिने चुने लोगों पर दिखावे की कार्रवाई करती है पुलिस

बिलासपुर शहर के प्रसिद्ध कबाड़ियों के नाम पर जायेंगे तो ऐसे कई कबाड़ी है जिनका कारोबार बड़ा है और पूरा काम सेटिंग से चलता है।जब एसपी की फटकार पड़ती है तो थानेदार नाम मात्र की कार्रवाई करके खानापूर्ति कर लेते है। लेकिन हकीकत में वैसा कार्रवाई नहीं करते है जैसा होना चाहिए।

पीड़ित बोले,थाना में शिकायत किया हूं,

कश्यप कालोनी निवासी मनीष कश्यप ने खासखबर छत्तीसगढ़ से बात की उन्होंने बताया कि वे पेशे से किसान है खेती किसानी का काम करते है रोज की तरह से अपने खेत से मंगलवार की शाम को वापस 6 बजे लौटा और उसके बाद घर में खाना खाकर सो गया आज सुबह 6 बजेउठा और खेत जाने के लिए तैयारी किया गाड़ी के पास जाकर देखा तो मेरी गाड़ी के चारों पहिए को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए।मनीष ने यह भी बताया कि सीसीटीवी में देखने से पता चला है कि अज्ञात चोर वैगन आर कार से आए थे और जैक रखकर चारों पहिए को खोले और अपनी गाड़ी में रख लिए इसके साथ ही चोरों ने सामने रखी एक अन्य के भी चक्के को खोल लिया था लेकिन ईंट के टूटने के कारण दूसरी गाड़ी का सिर्फ एक पहिए ले जा सके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

03:48