Blog

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में छत्तीसगढ़ के देवराज को मिला विशेष सम्मान

गौरांवित किया कृषि महाविद्यालय बिलासपुर को

बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के छात्र देवराज ने “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025” में महाविद्यालय के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हुए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। 80,000 प्रतिभागियों में से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का उन्होंने सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया। यह उपलब्धि साक्षात्कार और गहन विचार प्रस्तुति प्रक्रिया के माध्यम से संभव हो सकी।

11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देवराज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार रखने का भी मौका मिला।

देवराज ने भारत को वैश्विक विनिर्माण (Manufacturing) का प्रमुख केंद्र बनाना, जहाँ नवाचार, कुशल कार्यबल, स्थायी विकास और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाए जाएं, जो विश्व बाजार की मांगों को पूरा करें जैसे महत्त्वपूर्ण और विस्तृत विषय पर अपने विचार रखे। देवराज ने विस्तार से बताया कि कैसे भारत अपने विशाल संसाधनों, नवोन्मेषी सोच, और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व कर सकता है। उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से टिकाऊ विकास, पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों और विश्वस्तरीय कुशल कार्यबल पर केंद्रित था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साझेदारी को बढ़ावा देकर भारत किस तरह अपने उत्पादों को विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धी बना सकता है। उनके विचारों ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

देवराज को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सम्मानित किया। दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर छत्तीसगढ़ दल को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया और राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी सराहना की।

दिल्ली रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने सम्मानपूर्वक विदाई दी। खेल मंत्री ने अपने निवास पर छत्तीसगढ़ दल के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने देवराज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

देवराज ने राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण है। इस अवसर और उपलब्धि के लिए मैं अपने कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे, वैज्ञानिक अजीत विलियम्स, तहसीन अशरफ एवं समस्त प्राध्यापकगण, वैज्ञानिकों और सभी सहयोगियों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। यह सम्मान मेरे राज्य और सबके प्रयासों का प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

07:51