विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न धाराओं के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…77 निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध की गई बाउण्ड डाउन की कार्यवाही
*◼️आचार संहिता के दौरान 95 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही।*
*◾ आचार संहिता के दौरान 13 आदतन बदमाशों के विरूद्ध दप्रस. की धारा 110 के तहत प्रकरण किया गया पेश। माह जनवरी से अक्टूबर तक कुल 85 आदतन बदमाशों के विरूद्ध की गई है धारा 110 दप्रस के तहत कार्यवाही।*
*◾ संज्ञेय अपराध घटित करने एवम शांति व्यवस्था भंग करने की अंदेशा तथा सम्पत्ति संबंधी विवादों, आपसी विवाद, जमीन संबंधी विवाद आदि में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107, 116(3) द.प्र.सं. के तहत आचार संहिता के दौरान कुल 225 प्रकरणो में गई है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*
*◼️माह जनवरी से अक्टूबर तक विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 3347 प्रकरण किया गया पेश।*
मुंगेली / जिला पुलिस मुंगेली द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही दिनांक 09.10.2023 से 31.10.2023 तक कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें कुल 77 आदतन निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध बाउण्ड डाउन की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार आचार संहिता के दौरान प्रतिबंधात्मक धारा 110 दप्रस. के तहत 13 प्रकरणों 13 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है तथा जनवरी से अक्टूबर 2023 तक कुल 85 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 दप्रस. की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार संज्ञेय अपराध घटित करने एवम शांति व्यवस्था भंग करने की अंदेशा तथा सम्पत्ति संबंधी विवादों, आपसी विवाद, जमीन संबंधी विवाद आदि में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 दप्रस. के तहत 21 प्रकरणों में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध, धारा 107, 116(3) दप्रस. के तहत 204 प्रकरणों में 272 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है तथा तथा 95 व्यक्तियों के विरूध्द बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई है। इस प्रकार जनवरी से अक्टूबर 2023 तक विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 3347 प्रकरण पेश किया गया है।