विश्व हिंदू परिषद के श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज सनातनी मुख्यमंत्री की मांग की..कहा,जो साधु संतों को सम्मान दे,मठ मंदिरों की रक्षा कर सके,सनातन विरोधी CM बनाए जाने पर संत समाज करेगा विरोध
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व की जीत के बाद अब साधु संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद के श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज सनातनी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे है, जो साधु संतों को सम्मान दे। मठ मंदिरों की रक्षा कर सके। सनातन विरोधी मुख्यमंत्री बनाए जाने पर संत समाज विरोध करेगा इसी मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा की…उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की
इस साल दो दीपावली मनाया गया है जिसमे जनता ने अपना कर्तव्य निभाया है..और इसी कारण प्रदेश में खुशियों का माहौल बना हुआ है..उन्होंने यह भी कहा की सीएम बनाने का काम बड़े नेताओ का है…इसलिए इसमें हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते…22 जनवरी 2024 को 500 साल बाद अयोध्या में दीपावली मनाया जा रहा है…जिसे देश भर में मनाया जाएगा…जो वहा नहीं जा सकता वह अपने घर के सामने दीप जरूर जलाये…मीडिया से बातो ही बातो में उन्होंने कहा की सनातन धर्म को कोई भी डेंगू,मलेरिया नहीं कहेगा..सनातन धर्म अमर है…और यह देश हिन्दू राष्ट्र है…एक प्रश्न पर उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकारमें क बहुत अच्छी योजना NGGB रही…लेकिन सफल नहीं हुई…मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की गायो की सेवा होनी चाहिए गाय को गौ माता की तरह पूजना चाहिए….