Blog

वैश्य साहू समाज बिलासपुर के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन….शामिल हुए MLA अमर अग्रवाल

खासखबर बिलासपुर / वैश्य साहू समाज भवन कैरुमंदिर गोड़पारा बिलासपुर में वैश्य साहू समाज बिलासपुर के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  जिसका आरंभ माँ कर्मा की आरती से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय श्री अमर अग्रवाल जी के हाथों बुजुर्गों का एवं मेघावी बच्चों का सम्मान किया गया, बाहर से आए हुए बलरामपुर जिले के अध्यक्ष श्री रामसेवक गुप्ता जी सुभाष गुप्ता जी  बलौदा बाजार जिले के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी साहू जी अन्य जिलों से पधारे अतिथियों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को शील्ड दे कर उनका सम्मान किया,
तत् पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें साहू समाज के बच्चों, बहूओं, बेटियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम के पश्चात श्री प्रभात साहू राष्ट्रीय संयोजक आईटी सेल भा तै सा रा महासभा नयी दिल्ली की अनुशंसा पर अशोक साहू ने वैश्य साहू समाज के अध्यक्ष के रूप में ” उमाकांत साहू” को एवं अन्य पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी की घोषणा करी एवं महिला मंडल के कार्यकारिणी की घोषणा करी एवं युवा प्रकोष्ठ के टीम में कोई फेरबदल नहीं हुआ समाज के  वर्ष 2023-24 का आय-व्यय का लेखा-जोखा भवन में लगाया गया


युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल साहू एवं उनकी पूरी टीम को सफल रक्तदान शिविर के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक कुमार साहू और श्रीमती अदिति आशीष शाह ने किया


कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के श्री रामलाल साहू , अध्यक्ष अशोक साहू ,सचिव प्रमोद साहू राजेश साहू राजा साहू मनोज गुप्ता महेश साहू, उमाकांत साहू,  दिलीप गुप्ता गुलाब साहू, राजेश दत्त साहू, अशोक साहू ई., गोपाल साहू ,विशाल साहू, आशीष हरि कुमार साहू, हितेश साहू, अवि साहू , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल साहू, विप्लव टोबू साहू ,अमन गुप्ता, राहुल दीपक साहू,  शिवांशु साहू , सुधांशु साहू, रवि भगवान दास साहू चेतन रामलाल साहू ,सुशातं साहू , लक्की साहू, ज्वाला साहू
मां कर्मा महिला मंडल की  डॉ शकुन्तला जितपूरे, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती विंध्यवासिनी साहू, अध्यक्ष रचना राजेश दत्त साहू, अरुणा बनौदे, उमा अजय साहू, नीता अमोलक साहू, कुसम  साहू, मनु साहू, मनीषा अजय साहू, श्रीमती सुमित्रा , ऊषा राजकुमार साहू सुमन सुरेन्द्र साहू, सुमन हरि साहू, निर्मला साहू, माल्ती बसंत साहू, शिल्पा साहू, सुनिता राजा साहू,,मनीषा शैलेंद्र साहू श्रीमती सरिता सुनंदा साहू श्रीमती दुर्गावती साहू सुनीता राजकुमार साहू ,प्रमीला  साहू, संगीता साहू, स्नेहा साहू, एकता दीपक साहू, अमृता साहू, जयश्री साहू, किशोरी साहू, निशा उमाकांत साहू, श्वेता साहूसंजू साहू, आरती साहू, आरती विष्णु साहू, मनीषा संतोष साहू,  गीता साहू
शामिल रहे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *