शराब के नशे में धुत्त छात्रावास अधीक्षक करता था मारपीट…छात्रों को मारपीट कर परेशान करने वाला फरार छात्रावास अधीक्षक हुआ गिरफ्तार…..भेजा गया जेल
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम एवं सायबर सेल को लगाया गया था
नरसिंह मलार्ज के विरूद्ध थाना फरसाबहार में धारा 296, 115 बी.एन.एस. एवं किशोर न्याय अधिनियम् 2015 की धारा 75 के तहत् अपराध पंजीबद्ध
जशपुर / प्रार्थी लालदेव राम भगत उम्र 42 साल मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग फरसाबहार ने दिनांक 08.07.2024 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2024 के रात्रि लगभग 11 बजे प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के द्वारा शराब के नशे में छात्रावास के बच्चों से अमर्यादित व्यवहार कर मारपीट कर छात्रावास से बाहर निकाल दिया गया है, प्रकरण में तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं जाॅंच उपरांत छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के विरूद्ध धारा 296, 115 बी.एन.एस. एवं किशोर न्याय अधिनियम् 2015 की धारा 75 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अभियुक्त घटना घटित कर फरार हो गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा अभियुक्त नरसिंह मलार्ज की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर लगाया गया था एवं सायबर सेल को भी एक्टिव किया गया था। पतासाजी दौरान नरसिंह मलार्ज के तमनार (भोगपुर) में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त नरसिंह मलार्ज उम्र 38 साल निवासी टारपाली पो. बोरईदार थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 09.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. 611 ईष्वर साय पैंकरा, सै. गोपीनाथ इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा कहा गया है कि:- “अभियुक्त छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज घटना घटित कर फरार हो गया था, इसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को लगाया गया था, टीम द्वारा आरोपी को तमनार (भोगपुर) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।”