Blog

शहर में ठंड की दस्तक होते ही रोटरी क्लब ऑफ़ क्वींस ने…अपने समाज सेवाओं की श्रृंखला में एक और अध्याय जोड़ लिया….क्लब की ओर से नन्हें मुन्ने बच्चो को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर एवं गर्म कपड़ों का किया वितरण

खासखबर बिलासपुर / शासकीय प्राथमिक शाला कोनी बिलासपुर में १५० बच्चो को स्वेटर एवं गर्म कपड़े दिये गये । सभी बच्चे अतिउत्साहित थे । उन सभी की प्यारी सी मुस्कान हमेशा क्लब को इस तरह के कार्यों के लिया प्रेरित करती रहेगी । बच्चो के साथ साथ सभी शिक्षक भी उत्साहित थे । जयंती मिंज , मेहरूनिशा ख़ान , सुनंदा गड़ेवार , नीलम कश्यप , भगवान प्रसाद की उपस्थिती एवं सहयोग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

क्लब की ओर से अध्यक्ष आँचल अगीचा, सचिव रचना जैन सिंह , कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता , शिल्पी चौधरी, स्वाति श्रीवास्तव , पूर्व सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा जी की उपस्थिती रही ।

रिंकी उपवेज़ा, बंटी सेनी, भावना चोपड़ा , मनीषा जायसवाल, एकता वीरवानी, रुचिका कौर , श्रेया टूटेजा , प्रेरणा सुराना, वन्दना चतुर्वेदी सभी के अप्रत्यक्ष सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सका ।रोटरी क्लब ऑफ़ क्वींस बिलासपुर सदैव अपने सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते रहेगा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *