Blog

शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करने के लिए सक्ती पुलिस तैयार

एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

सक्ति। आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) के निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक सक्ति श्री हरीश यादव (रा. पु. से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पु) सक्ती श्री मनीष कुँवर (रा. पु. से.)
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा श्री सुमित गुप्ता के मार्गदर्शन पर सक्ती पुलिस के समस्त थाना और चौकी द्वारा :-

01. सक्ती क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है तथा सूचना संकलन की जा रही है।

02. यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध MV act के तहत कार्यवाही की जा रही है साथ ही संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।

03. देर रात तक चाय दुकान/होटल/ढाबा खुले रखने वाले संचालको  को हिदायत देकर रात्रि 10.00बजे तक बंद कराया जा रहा है।

04. संदिग्ध प्रवृत्ति/आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है तथा चिन्हकित कर प्रतिबंधात्मक/बाउंडओवर की कार्यवाही की जा रही है।

05. अवैध शराब के व्यवसाय करने वालो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी की जा रही हैं।

सक्ती पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त /हुड़दंग कर जनशान्ति को भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:35