शादी करने का प्रलोभन देकर करता था पीड़िता के साथ दुष्कर्म,बिहार से हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर ।सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाली पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रदीप सिंह ने शादी करने का झांसा देकर इसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा।जब पीड़िता ने शादी करने के लिए बोला तो वह टाल मटोल करता रहा। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। और बिलासपुर से फरार होकर अपने घर बिहार चला गया। जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना में पीड़िता ने दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिंह के खिलाफ अपराध कायम करके फरार आरोपी की तलाश की। । पुलिस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी ।इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी
प्रदीप सिंह पिता हरेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बथना थाना गोविंदगंज जिला पुर्वि चम्पारन मोतीहारी बिहार में छिपा हुआ है और वह जम्मु काशमीर भागने की फिराक में है। पुलिस ने फरार आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है