शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर में मेघा पालक शिक्षक सम्मेलन संपन्न….
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
आज दिनांक6/8/24 दिन मंगलवार को संकुल केन्द्र कन्या रतनपुर का मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन सेजेस कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुर के भवन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि घनश्याम रात्रे अध्यक्ष नगरपालिका रतनपुर, रविन्द्र दुबे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्री पंकज सिंह तहसीलदार रतनपुर, सुनील जायसवाल जी,श्रीमति नीतू सिंह पार्षद वार्ड नं 2 थे।
एवं विद्यालय के सभी शिक्षक संकुल केन्द्र कन्या रतनपुर अंतर्गत सभी संस्था प्रमुख,शिक्षक, लगभग 104 पालक एवं 31 शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थिति एवं उद्बोधन गरिमामयी थी तो वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जायसवाल जी ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पालकों को जगरुक किया, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष रतनपुर महोदय ने अपने उद्बोधन में शिक्षक एवं पालकों के आपसी तालमेल से बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने का मार्गदर्शन देते हुए दोनों के अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराया, श्री पंकज सिंह तहसीलदार रतनपुर अधिकारी ने बैठक के मूल उद्देश्य को बताते हुए 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया फिर मुख्य अतिथि के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से शाला परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को समापन किया
सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन संस्था के प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी मैडम एवं मार्गदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता श्री ललित कुमार शास्त्री ने किया, कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कुमार शर्मा जी प्रधान पाठक ने किया ।कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार कहरा संकुल समन्वयक थे। संकुल केन्द्र के व्याख्याता श्री रोनित विश्वकर्मा जी,श्रीमति नीतू मैडम,श्रीमति अनिता पटेल सहित विद्यालय के सभी व्याख्याता एवं पूर्व माध्यमिक विभाग से श्रीमति शीलारानी अग्रवाल ,श्रीमति रंजना नगरकर , श्री मनोज यादव जी का योगदान सराहनीय था। संकुल के सभी शालाओं के शिक्षक, प्रधान पाठक हातिम अली, ईश्वर मरकाम, अमित तंबोली ,नंदनी राजवाड़े, अहिल्या भारद्वाज,गुंजा कटकवार, शैलेन्द्र राठौर,भुवनेश्वर पटेल,रवि कुमार निषाद भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया।
इस तरह यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और अभूतपूर्व स्मरणीय हो गया। अंत में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों व अतिथियों के द्वारा मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर सभी पालकों से परिचित कराया गया।